Marital Rape के खिलाफ आवाज उठाएगी यह अभिनेत्री

Marital Rape के खिलाफ आवाज उठाएगी यह अभिनेत्री

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने मंगलवार को मैरिटल रेप पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम मैरिटल रेप के खिलाफ आवाज उठाया जाए। कृति हाल ही में वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइन्ड द क्लोज्ड डोर्स' में नजर आईं, जो कि इसी जघन्य अपराध पर आधारित है।


कीर्ति कुल्हारी ने कही ये बात -

कीर्ति कुल्हारी ने कहा 'क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइन्ड द क्लोज्ड डोर्स', वैवाहिक जीवन में बंद दरवाजे के पीछे होने वाले मुद्दे पर प्रकाश डालती है इसमें दिखाया गया है की किस तरह से एक आदमी प्यार के नाम पर अपने रिश्ते पर हावि हो जाता है और फिर इसके कैसे नतीजे होते है। अब वक़्त आ गया है कि हम मैरिटल रेप और हिंसा जैसे क्रूर अपराध के खिलाफ आवाज उठाए, जिसे समाज द्वारा बनाई गई खुशहाल शादी के टैबू के भीतर बढ़ावा मिलता है। यह एक दर्द है, जिसे शिक्षित और अशिक्षित महिलाएं चुपचाप सहती आ रही हैं।'


सीरीज में कीर्ति कुल्हारी को अनुराधा के किरदार में देखा जा सकता, जो शादी के बाद अपने पति के हिंसात्मक व्यवहार से पीड़ित है। वो पेशे से एक वकील है सीरीज में इस किरदार को अभिनेता जिशु सेनगुप्ता ने निभाया है, जो पेशे से एक वकील हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top