माधुरी दीक्षित को निर्देशित करना चाहती है यह अभिनेत्री

माधुरी दीक्षित को निर्देशित करना चाहती है यह अभिनेत्री

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्देशक रेणुका शहाणे माधुरी दीक्षित को निर्देशित करना चाहती है। माधुरी और रेणुका ने हम आपके हैं कौन और मराठी फिल्म बकेट लिस्ट में साथ काम किया है। माधुरी ने रेणुका के हालिया निर्देशन त्रिभंगा के लॉन्च के दौरान ट्विटर पर शुभकामनाएं दी थीं। माधुरी के साथ काम करने को लेकर पूछे जाने पर रेणुका ने कहा, "माधुरी के साथ काम करना एक सपने की तरह है। वह उन सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकारों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने कभी काम किया है। वह बहुत अच्छी इंसान हैं।"


रेणुका ने कहा, "मुझे अभी भी लगता है कि उनकी अधिकांश प्रतिभा अभी भी टैप नहीं की गई है। मैंने हमेशा उन्हें एक दिन निर्देशित करने का सपना देखा है। मेरे दिमाग में कई विचार बन रहे हैं लेकिन एक बार पटकथा तैयार होने के बाद मुझे लगता है कि मैं उनसे संपर्क करने के लायक हूं, तो निश्चित रूप से उससे संपर्क करूंगी।

हीफी

Next Story
epmty
epmty
Top