बिग बी के साथ काम करने को लेकर रोमांचित है यह अभिनेत्री

बिग बी के साथ काम करने को लेकर रोमांचित है यह अभिनेत्री

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार एकता कपूर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुडबाय में काम करने को लेकर रोमांचित है।

एकता कपूर अपनी कंपनी बालाजी टेलीफ़िल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर फिल्म गुडबाय बना रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की अहम भूमिका है। विकास बहन के निर्देशन में बन रही फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

एकता कपूर, अमिताभ के साथ काम करने को लेकर रोमांचित है। एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, एक ही एक्टर के साथ काम करने की ख़्वाहिश रही है और अब यह पूरी होने जा रही है, जिनके साथ बचपन की कई यादें हैं। अमिताभ बच्चन, नई शुरुआत के लिए स्वागत है अंकल/सर। "

एकता कपूर ने लिखा, "गुडबाय एक बेहद खास विषय है, जिसमें इमोशन और एंटरटेनमेंट समान मात्रा में मौजूद है। यह एक ऐसी कहानी है, जिससे हर परिवार जुड़ा महसूस करेगा।'

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top