वलिमै का हिस्सा बनकर रोमांचित है यह अभिनेत्री

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि वह फिल्म वलिमै का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित है।
हुमा इन दिनों अपनी फिल्म वलिमै के प्रमोशन में व्यस्त है। इस फिल्म में हुमा दक्षिण भारतीय स्टार अजित के साथ नजर आने वाली हैं।, फिल्म वलिमै में हुमा कुरैशी पुलिस आधिकारी के रूप में जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई देंगी।
फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए हुमा ने कहा कि, "मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूँ क्योंकि मैं इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म का हिस्सा हूँ और सच कहूं तो इस बात को लेकर बहुत खुश हूं।"
हुमा जल्द ही संजय लीला भांसली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाडी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य गंगूबाई के किरदार निभा रही हैं। फिल्म में अजय देवगन भी विशेष किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म 24 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वार्ता