‘समझा तो कर...' गीत अब होने जा रहा है रिलीज

‘समझा तो कर... गीत  अब होने जा रहा है रिलीज

नई दिल्ली। जाने-माने कवि आलोक श्रीवास्तव द्वारा लिखे गीत ‘समझा तो कर...' आज बज़्म-ए-ख़ास यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने वाला है। इस गीत को गायक हरिहरन ने अपना स्वर दिया है और इसकी धुन संगीतकार क्षितिज तारे ने तैयार की है।

गायक हरिहरन ने कहा, “मैंने हाल ही में अपने प्रिय मित्र आलोक श्रीवास्तव द्वारा लिखे गए और क्षितिज तारे द्वारा रचित इस बहुत ही खूबसूरत गीत 'समझा तो कर' के लिए शूटिंग की है। यह गाना भावपूर्ण और रोमांटिक एहसास से भरपूर है, जो प्रेम की भावनाओं को जगाता है।” यू-ट्यूब के लिए ‘समझा तो कर...' गीत पर अभिनेत्री अक्शा परदसनी ने अपनी भावों पूर्ण प्रस्तुति दी है।

गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने हरिहरन और अन्य कलाकार साथियों के साथ काम करने के अपने अनुभव का साकार करते हुए कहा, “मैं तीस वर्ष से अधिक समय से हरिहरन के संगीत को सुन रहा हूं। मुझे एक गीतकार के रूप में कई उल्लेखनीय गायकों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है, पर आज लगता है कि हरिहरन के साथ इस गीत पर काम करने की मेरी एक अभिलाषा पूरी हुयी।” इस गाने का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top