बोतल में महीनेभर भालू का सिर रहा फंसा- काटकर निकाला

बोतल में महीनेभर भालू का सिर रहा फंसा- काटकर निकाला
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वीडियोज सामने आते रहते हैं। एक वीडियो सामने आया है जब भालू संकट में फंस गया तो उसे इस संकट में महीनेभर रहना पड़ा। रेस्क्यू टीम ने भालू को किसी तरह ढूंढकर उसकी सहायता की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो फिश एंड वाइल्डलाइफ समूह ने शेयर किया है। बताया जा रहा है कि भालू का सिर बोतल में लगभग 28 दिनों से फंसा हुआ था। उसने काफी प्रयास किये लेकिन दुर्भाय रहा सिर बोतल से निकल ना सका। इसकी सूचना जब रेस्क्यू टीम को मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भालू के बारे में जानकारी हासिल की और तीन सप्ताह के लगभग रेस्क्यू टीम भालू का खोजने में सफल हो पाई। रेस्क्यू टीम ने भालू का काफी मशक्कत करने के बाद पकड़ा और उसके सिर में फंसा कंटेनर का काटकर चहुंओर से हटाया गया। लेकिन जब तक भालू के सिर से कंटेनर को हटाया गया तब तक भालू काफी घायल हो चुका था। इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि बहुत खुशी हुई है कि वह सुरक्षित है आप सभी ने बहुत बढ़िया कार्य किया है।



Next Story
epmty
epmty
Top