पहले दिन डिब्बा साबित हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा- कुल इतना बिजनेस
मुंबई। सोशल मीडिया पर चले बायकॉट ट्रेंड ने बैठे बिठाये आमिर खान और करीना कपूर खान के फिल्मी कैरियर का भटटा बैठा दिया है। आमिर खान एवं करीना कपूर अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा ओपनिंग डे पर कमाई के लिहाज से डिब्बा साबित हुई है। लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन महज 11.50 करोड रुपए कमाए। जो पिछले 13 सालों के भीतर आमिर खान की किसी फिल्म की यह सबसे कम कमाई है। आमिर खान की सबसे सुपरफ्लॉप फिल्म कहीं जाने वाली पिक्चर ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी पहले दिन किसी तरह गिर पडकर पहले दिन 52 करोड रूपये कमा लिए थे।
भाई और बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर बृहस्पतिवार को रिलीज हुई आमिर खान एवं करीना कपूर अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा पहले दिन की कमाई के लिहाज से भी एक डिब्बा साबित हुई है। बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा पहले दिन केवल साढे 11 करोड़ का ही बिजनेस कर सकी है। सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से चल रहे बायकॉट ट्रेंड के चलते लाल सिंह चड्ढा दिल्ली एनसीआर और पंजाब बेल्ट में अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही है। क्योंकि लाल सिंह चड्ढा बने आमिर खान द्वारा बोले गये डायलॉग में आधे से ज्यादा डायलॉग पंजाबी में बोले गए हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो पंजाब के भीतर फिल्म का कारोबार ठीक-ठाक रहा है।
आमिर खान की इस बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने जिन क्षेत्रों में अच्छा बिजनेस किया है वहां हमेशा से अक्षय कुमार की फिल्म ज्यादा कारोबार करती रही है। हालाकि उम्मीदोेेेेें के साये तले रहने वाले विशेषज्ञों को उम्मीद है कि वीकेंड के दौरान फिल्म लाल सिंह चड्ढा गिर पड़कर मजबूती पकड़ जाएगी।
जहां तक आमिर खान की फिल्मों की बात है तो पिछले 13 साल के भीतर आमिर की किसी भी फिल्म ने इतनी कम कमाई नहीं की है, जितनी लाल सिंह चडढा ने की है। आमिर खान की सबसे सुपर फ्लॉप फिल्म कही जाने वाली पिक्चर ठग्स आफ हिंदुस्तान भी पहले दिन गिर पडकर 52 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब रही थी।