फिल्‍म 'जिहाद' ईद के मौके पर OTT प्लेटफॉर्म 'मस्तानी' पर होगी रिलीज

फिल्‍म जिहाद ईद के मौके पर OTT प्लेटफॉर्म मस्तानी पर होगी रिलीज

मुंबई। राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में कई अवार्ड जीत चुकी हैदर काजमी की फिल्‍म 'जिहाद' ईद के अवसर पर 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म 'मस्तानी' पर रिलीज होगी।


ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी के फाउंडर और फिल्‍म जिहाद के अभिनेता हैदर काजमी ने बताया कि इस फिल्‍म की रिलीज का सभी को इंतजार है। जिहाद कांस फिल्म फेस्टिवल में भी अपने जलवे दिखा चुकी है।उन्‍होंने बताया कि कि आज जिहाद शब्द को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है, उसी को साफ करने के लिए 'जिहाद' नाम से हमने फिल्‍म बनाई है। वास्‍तव में जिहाद को आतंकवाद से जोड़ कर देखा जाता है, लेकिन सभी जिहाद के असल मतलब से अंजान है, जो हम इस फिल्‍म के जरिये लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं। जिहाद का मतलब होता है अपने अंदर के क्रोध और शैतान को मारना, ना कि इसके नाम पर बंदूक उठाकर बेकसूर लोगों को मारना।


राकेश परमार निर्देशीत फिल्म जिहाद की विशेषता यह है की यह फिल्म कश्मीर के उन लोकेशंस पर शूट हुई है जहाँ आम आदमी के लिए जाना नामुमकिन है। कुपवाड़ा, चरारेशरीफ, दूध गंगा, यूसमरग जैसे संवेदनशील लोकेशंस पर जिहाद की शूटिंग हुई है। इस फिल्म में कश्मीर के स्थानीय कलाकारों को वर्कशॉप देकर उनके साथ इस फिल्म को शूट किया गया। जिहाद छह भाषाओं हिंदी, इंग्लिश,तेलुगु,तमिल, कनाडा और भोजपुरी में रिलीज हो रही है।

वार्ता







Next Story
epmty
epmty
Top