अभिनेत्री अपने जुड़वा बच्चों संग देखेंगी IPL नीलामी

अभिनेत्री अपने जुड़वा बच्चों संग देखेंगी IPL नीलामी

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स की सहमालिक प्रीति जिंटा टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अमेरिका से देखेंगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी बांहों में बच्चे को लेकर तस्वीर साझा करते हुए लिखा " आज रात टाटा आईपीएल नीलामी को देखने के लिए तैयार। लाल नीलामी पैडल की बजाए हाथ में बच्चे का होना आश्चर्यजनक। मेरा दिल तेजी से घड़क रहा है और मैं पंजाब किंग्स दल का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।

पंजाब किंग्स के सह मालिक पीबीकेएस ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि प्रीति बेंगलुरु में होने वाली वर्ष 2022 की विशाल नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि वह अपने जुडवा बच्चों को अमेरिका में छोड़कर भारत के लिए यात्रा नहीं कर सकती हैं।

प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ ने पिछले साल नवंबर में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों जय और जिया के जन्म की घोषणा की थी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top