गोविंदा के फिल्मी करियर की वो बड़ी गलती
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आज एक ऐसा नाम हैं जिन्हें हर कोई जानता है। उनका टैलेंट जगजाहिर है और उनका स्टाइल पूरी दुनिया में ट्रेंड करता है लेकिन गोविंदा का जो स्टारडम 90 के दशक में देखने को मिलता था, वो अब कहीं गायब हो चुका है। बतौर गेस्ट तो कई बार गोविंदा को बुलाया जाता है, लेकिन अब उनका वो हिट फिल्में देने का सिलसिला थम गया है। ऐसे में सवाल आता है कि ऐसा क्या हुआ कि 90 के बाद अचानक से गोविंदा का फिल्मी करियर औंधे मुंह गिर पड़ा?
अब जो सवाल सभी के मन में आता है, एक बार गोविंदा ने इसका जवाब दे दिया था। उन्होंने नेपोटिज्म पर तो ठीकरा नहीं फोड़ा था लेकिन बॉलीवुड में कई सारे पॉवर सेंटर वाली बात जरूर कहीं थी। उस समय गोविंदा ने माना कि किसी भी बड़े ग्रुप संग ना जुड़ा होना उनके करियर के लिए बहुत नुकसान वाला रहा. अगर वे किसी बड़े हाउस या फिर ग्रुप संग जुड़े रहते तो शायद उन्हें अच्छी फिल्में मिलती रहतीं। उन्होंने कहा था- बॉलीवुड एक बड़ा परिवार है। अगर आप सभी के साथ बनाकर चलते हैं तो काम कर जाएगा। अगर आप उस परिवार का हिस्सा हैं, आप अच्छा करेंगे। (हिफी)