धनुष और एली अवराम की फिल्म नाने वरुवेन का टीजर रिलीज

धनुष और एली अवराम की फिल्म नाने वरुवेन का टीजर रिलीज

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड अभिनेत्री एली अबराम की आने वाली फिल्म नाने वरुवेन का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म नाने वरुवेन में धनुष और एली अबराम की मुख्य भूमिका है।इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर मे फैंस को एली का लुक काफी अट्रैक्ट कर रहा है।इस फिल्म में एली एक दमदार किरदार में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में एली,धनुष की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

एली अबराम ने कहा, "ऐसी फिल्म में होना एक असली एहसास है जो अपनी रिलीज से पहले ही काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है।टीज़र को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और मैं अपने प्रशंसकों के साथ अपनी भूमिका के बारे में अधिक जानकारी साझा करना जरूर पसंद करूंगी।मुझे यह देखकर भी खुशी हो रही है कि कैसे हर कोई मेरी और धनुष की केमिस्ट्री को पसंद कर रहा है।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top