Tandav- अली अब्बास जफर ने मांगी माफी

मुंबई। तांडव वेब सीरिज रिलीज होने के साथ ही विवादों के घेरे में आ गई और इस पर बैन लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी। विवादों को बढ़ता देख वेब सीरिज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे उसके लिए माफी मांगते हैं।
तांडव के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने कहा कि हम दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी हमें विभिन्न पहलुओं पर बड़ी संख्या में शिकायओं और याचिकाओं के बारे में सूचित किया है। उन्होंने कहा कि हमारा किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, धर्म, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई मंतव्य नहीं है। न ही किसी भी संस्था या राजनीतिक दल या फिर किसी व्यक्ति का अपमान करने का कोई इरादा है। उन्होंने कहा कि दर्शकों द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं को उन्होंने संज्ञान में लिया है और वे किसी की भावनाओं को आहत किये बिना इसके लिए माफी चाहते हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर रिलीज हुई प्राइम वीडियो तांडव का उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। साधू-संत भी इस मामले में खुलकर सामने आ गये हैं।
