गिरफ्तारी की खबरों पर सुजैन खान ने दी सफाई
मुंबई। मुंबई नाइट कर्फ्यू में पुलिस द्वारा एक क्लब में छापेमारी के बीच सिंगर गुरु रंधावा और सुजैन खान की गिरफ्तारी की खबर आई थी। रिपोर्ट्स थी कि गुरु रंधावा और सुजैन खान समेत अन्य 35 लोगों को कोविड 19 के रूल्स तोड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। अब गिरफ्तारी की इन खबरों पर विराम लगाते हुए सुजैन खान ने सफाई दी, अरेस्ट किए जाने की खबर को सरासर झूठ बताया है।
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर घटना वाली रात की पूरी डिटेल दी है। पिछली रात मैं अपनी एक करीबी दोस्त के बर्थडे डिनर पर थी और हममें से कुछ लोग शहर स्थित जेडब्लू मैरियट के ड्रैगन फलाई क्लब गए। रात के ढाई बजे ऑथोरिटीज क्लब में आए। क्लब मैनेजमेंट और ऑथोरिटीज के बीच बातचीत हो रही थी और बाकी गेस्ट्स को तीन घंटे के लिए रुकने को कह दिया गया था। हमें सुबह 6 बजे जाने की इजाजत दी गई। इसलिए मीडिया के कुछ सूत्रों द्वारा जारी की गई अरेस्ट की खबर बिल्कुल गलत और गैर-जिम्मेदारी का काम है।
हीफी