गाने के जरिए सुपरस्टार रानी ने कही दिल की बात

गाने के जरिए सुपरस्टार रानी ने कही दिल की बात

मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। रानी चटर्जी इंडस्ट्री में अब तक सिंगल हैं, लेकिन अब इशारा करती नजर आ रही हैं कि उन्हें कोई हमसफर चाहिए।


रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है- अब मिस्टर खिलाड़ी चाहिए। रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैन्स से डीपी बदलने की बातें अपने अंदाज में कर रही हैं। रानी चटर्जी इस वीडियो में लोगों से डीपी बदलने की गुजारिश अपने अंदाज में कह रही हैं। वह कह रहीं, जो लोग डीपी वीपी नहीं बदलते हैं, एक ही डीपी लगाए रखते हैं दो-जो महीने, तीन-तीन महीने तक.. मतलब क्या कर रहे हो यार? पैसे लगते हैं क्या? किसी और का भला होता है तुम्हारा चेहरा देखकर, बदलते रहा करो यार। इसके अलावा रानी चटर्जी ने एक डांस वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें खुद को अकेली मिस खिलाड़ी बता रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें मिस्टर खिलाड़ी चाहिए।



Next Story
epmty
epmty
Top