सोनू सूद को दूध से नहलाया- पहनाई मालाएं, माना मसीहा

सोनू सूद को दूध से नहलाया- पहनाई मालाएं, माना मसीहा

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के अभिनय वाली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई है तो राजकुमारी संयोगिता का किरदार मानुषी छिल्लर ने अदा किया है। उधर फिल्म में सोनू सूद सम्राट पृथ्वीराज चौहान के करीबी दोस्त चंद्रवरदाई के खूबसूरत रोल में नजर आ रहे हैं।

वर्ष 2019-20 के दौरान कोरोना काल की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के समय सोनू सूद की ओर से किए गए कामों को लेकर अब उनकी इमेज एक मसीहा की बन गई है। ऐसे हालातों के बीच जब भी उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो फिल्म के आते ही सोनू सूद के प्रशंसक उनके पोस्टर की पूजा करने में लग जाते हैं। अब सम्राट पृथ्वीराज फिल्म के साथ भी ऐसा ही देखा गया है।

दरअसल सोनू सूद के प्रशंसकों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो एक सिनेमाघर के बाहर का होना बताया जा रहा है। फैंस ने सम्राट पृथ्वीराज में उनके लुक जैसा लुक अपनाया है। सोनू सूद के पोस्टर पर कुछ प्रशंसक सबसे पहले दूध चढ़ाते हैं उसके बाद नोट और फूलों की माला के हार सोनू सूद के पोस्टर को पहना देते हैं।

इतना ही नहीं सोनू सूद के पोस्टर के आगे बच्चों को नृत्य करते हुए देखा जा सकता है। सोनू सूद को वीडियो में सभी ने असल जिंदगी का हीरो बताया है। वायरल हो रहे वीडियो को सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल से अब रिट्वीट किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top