गाना हुआ रिलीज- बोला यूजर- सुनने से अच्छा है मैं जहर खाकर मर जाऊं

नई दिल्ली। हाल ही में मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ का एक नया पार्टी सॉन्ग कांटा लगा रिलीज हुआ है। इस गाने में नेहा कक्कड़ और हनी सिंह ने भी अपनी वॉइस दी है। इस गाने के रिलीज होने के पश्चात एक यूजर ने उनको ऐसी बात लिख दी उन्होंने उसको तुरंत रीट्वीट करते हुए रिप्लाई दिया।
मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ का सोशल मीडिया पर एक गाना वायरल हो रहा है। इस गाने को लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट किया। उनके ट्वीट का रिप्लाई देते हुए यूजर ने लिखा है कि सर, आप के गाने सुनने से अच्छा, मैं जहर खा कर मर जाऊं। टोनी कक्कड़ ने युवक का रिप्लाई देख कर उन्होंने उसको ट्वीट कर लिखा कि आप मरो मत, कभी भी मत सुनो, आपकी लाइफ काफी कीमती है। सौ टोनी कक्कड़ आएंगे और जाएंगे। आई विष आपको मेरी उम्र लग जाए। यूज़र ने उनके रिट्वीट को देखकर कहा कि मैं प्यार से जुड़े गाने काफी बनाता हूं लेकिन आप लोग केवल डांस वाले गानों की बात करते हैं इन्हें भी बड़े पैमाने पर बनाएगा। आगे उसने लिखा कि शुक्रिया इसके लिए, लेकिन आप समझ रहे होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं।