बनारसी लंहगे में चांद की तरह दिखीं सोनम

बनारसी लंहगे में चांद की तरह दिखीं सोनम

मुंबई। अनिल कपूर की लाडली बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने करवा चौथ की कुछ बेहद खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ शेयर कीं। लाल और हरे रंग के बनारसी लहंगे में सोनम किसी चांद से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं।

सोनम कपूर का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और फैशनेबल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। सोनम कपूर ने करवा चौथ की कुछ बेहद खूबसूरत और लाजवाब तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनम रेड एंड ग्रीन कलर के बनारसी लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। मैचिंग जूलरी और लाइट मेकअप के साथ सोनम ने अपने इंडियन लुक को कंप्लीट किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों करवा चौथ का व्रत नहीं रखा। सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, श्मेरे पति करवा चौथ के प्रशंसक नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उपवास केवल इंटरमिटेंट होना चाहिए इसलिए मैंने इसे कभी नहीं रखा। लेकिन हम दोनों इस बात पर विश्वास रखते हैं कि त्योहार और परंपराएं परिवार और दोस्तों को करीब लाने का एक बड़ा कारण हैं। मुझे अच्छा लगता है कि मेरी माँ को इसका जश्न मनाना पसंद है और मुझे इसका हिस्सा बनना और कपड़े पहनना पसंद है। मां आप हमेशा सबसे अच्छा काम करते हैं! आपकी ऊर्जा और उदारता पौराणिक है और मुझे उसी रास्ते पर चलने की उम्मीद है! सभी को करवा चौथ मुबारक। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top