बेटा गया जेल तो मां गौरी खान को आई महागौरी की याद-रखे व्रत

बेटा गया जेल तो मां गौरी खान को आई महागौरी की याद-रखे व्रत

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान और बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के आवास मन्नत का माहौल फिलहाल लगभग पूरी तरह से उदास है। क्रूज ड्रग्स केस में ड्रग्स रखने और उसका सेवन करने के मामले में जेल गए बेटे आर्यन खान की रिहाई के लिए गौरी खान की ओर से मन्नत रखी गई है। वह लगातार नवरात्रि के दौरान चीनी और मिठाई से दूर रहते हुए व्रत उपवास कर महागौरी से बेटे के मुक्त होने की प्रार्थना कर रही थी।

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए बृहस्पतिवार को मुंबई की एक विशेष अदालत की ओर से अपना आदेश सुरक्षित रख लिया गया है। नतीजतन फिलहाल आर्यन खान को अभी कम से कम 20 अक्टूबर तक जेल के भीतर ही रहना होगा। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान और गौरी खान दोनों ही दिन ब दिन बेहद चिंतित होते जा रहे हैं। शाहरूख के करीबी के मुताबिक आर्यन खान की मां गौरी खान ने अपने बेटे की रिहाई के लिए एक मन्नत रखी है और वह नवरात्रि के दौरान लगातार प्रार्थना कर रही है। त्यौहार शुरू होने के बाद से गौरी खान ने चीनी और किसी भी तरह की मिठाई से दूर रहते हुए उनका सेवन नहीं किया है। शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी पिछले दिनों अदालत में हुई सुनवाई से पूर्व अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां भगवती की एक तस्वीर को भी साझा किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था थैंक यू माता रानी। उस वक्त शाहरुख खान और गौरी खान दोनों ने सोचा था कि आर्यन खान अगले दिन जमानत पर बाहर हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।





Next Story
epmty
epmty
Top