सिद्धार्थ राय पहली नजर में विद्या बालन पर हो गये थे फिदा
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन के पति सिद्धार्थ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। आज उनका जन्मदिन है। 2 अगस्त 1974 को मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी मां शलोमी रॉय कपूर पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं हैं। उनके दो भाई हैं- कुणाल रॉय कपूर, आदित्य रॉय कपूर। दोनों ही बॉलीवुड में बतौर फिल्म अभिनेता के रूप में सक्रिय हैं।
वह रॉय कपूर फिल्म्स के फाउंडर हैं। इसके साथ ही वह 'पीहू', 'दंगल', 'सत्याग्रह', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हीरोइन', 'बर्फी' आदि कई सफल फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर इंटर्न की थी मगर आज वो अरबों के मालिक हैं।
सिद्धार्थ रॉय कपूर की पहली नौकरी यूटीवी के साथ थी। ये साल 1994 की बात है। उस वक्त ये कंपनी रोनी स्क्रूवाला के हाथ में थी। सिद्धार्थ ने यहां बतौर इंटर्न अप्लाई किया था। उन्हें 2000 रुपये प्रति महीना मिलना शुरू हुआ। रोनी स्क्रूवाला के साथ उन्होंने कंपनी को आगे बढ़ाने से जुड़ी स्ट्रेटजी में काम किया। इसके बाद उन्होंने एमबीए किया। एमबीए के बाद सिद्धार्थ प्रोक्टर एंड गैम्बल से जुड़े और फिर स्टार टीवी के हॉन्गकॉन्ग दफ्तर में काम करने लगे। यहां वह स्टार की टीम के सबसे युवा वाइस प्रेजिडेंट्स में से एक बन गए। बता दें कि विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी पत्नी हैं। सिद्धार्थ ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त आरती बजाज से शादी की थी। हालांकि यह शादी ज्यादा दिन चली नहीं और दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया। आरती बजाज के बाद सिद्धार्थ ने टीवी प्रोड्यूसर कविता से शादी की। उनकी ये शादी भी नहीं चल पाई और साल 2011 में कविता और सिद्धार्थ तलाक लेकर अलग हो गए थे। इसके बाद सिद्धार्थ का दिल विद्या पर आ गया। विद्या को शादी के लिए मनाने के लिए सिद्धार्थ को काफी मेहनत करनी पड़ी। (हिफी)