लो जी 18 लाख की घड़ियां लेकर आए थे शाहरुख- कस्टम ने लिया रोेक

लो जी 18 लाख की घड़ियां लेकर आए थे शाहरुख- कस्टम ने लिया रोेक

मुंबई। विमान में सवार होकर शारजाह से तकरीबन अट्ठारह लाख रुपए की घड़ियां लेकर आ रहे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को मुंबई स्थित एयरपोर्ट पहुंचते की कस्टम्स विभाग के अधिकारियों ने रोक लिया। बॉलीवुड अभिनेता के पास जब तकरीबन 1800000 रुपए मूल्य की घड़ियां और उनके कवर मिले तो कार्यवाही से बचने के लिए शाहरुख खान ने 6 लाख 83 हजार रूपये की कस्टम ड्यूटी जमा करते हुए अपना पीछा छुड़ाया।

दरअसल बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक चार्टर्ड प्राइवेट प्लेन में सवार होकर शुक्रवार की तकरीबन आधीरात मुंबई स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां पर टी-3 टर्मिनल पर रात तकरीबन 1.00 बजे रेड चैनल पार करते समय कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनकी टीम में शामिल अन्य सदस्यों को जांच पड़ताल के लिए रोक लिया।

अफसरों द्वारा ली गई बैग की तलाशी में विभिन्न कंपनी की घडियों के 6 डिब्बे मिले, साथ ही घड़ियों के खाली बक्शे भी बैग के अंदर से बरामद हुए। एयरपोर्ट पर खड़े हुए इस झमेले को शांत करने के लिए अभिनेता की ओर से 6 लाख 87 हजार रूपये की कस्टम ड्यूटी जमा कराई गई।

तकरीबन घंटे भर तक चली कार्रवाई के बाद शाहरुख एवं उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को तो जाने की इजाजत दे दी गई। लेकिन शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी सदस्यों को रोक लिया गया। शनिवार की सवेरे तक पूरी हुई प्रक्रिया के बाद ही अधिकारियों द्वारा बॉडीगॉर्ड रवि एवं अन्य को छोड़ा गया।

Next Story
epmty
epmty
Top