एक्ट्रेस आलिया की तस्वीरें देखकर बोला यूजर आई लव यू

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने फोटो व वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। आलिया ने अपने एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें देखकर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में व्हाइट ड्रेस में दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते वक्त कैप्सन में लिखा है कि आ रही है गंगू। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट ने बाल खोले हुए हैं और बालों में दो गुलाब लगाये हुए हैं, जो उनके लुक शानदार बना रहे हैं। सभी फोटों में वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। इन फोटो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं पेश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये गंगू नहीं आलिया ही हैं। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि आई लव यू दी। इनके अलावा यूजर्स इमोजी और कमेंट कर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।