'मेडे' में फिर साथ नजर आएगी 'सत्याग्रह' की सुपरहिट जोड़ी

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के फैंस के लिए खुशखबरी है. मेजर साहब, खाकी और सत्याग्रह जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ में काम कर चुके अमिताभ-अजय करीब 7 साल बाद फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं दोनों फिल्म 'मेडे' में नजर आने वाले हैं। फिल्म को अजय देवगन डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले हैं। फेमस ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अजय देवगन अमिताभ बच्चन को मेडे में डायरेक्ट करने जा रहे हैं। अजय फिल्म में पायलट के किरदार में नजर आएंगे। बाकी की कास्ट को फाइनलाइज किया जा रहा है। फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस अजय देवगन कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग दिसंबर में हैदराबाद में शुरू होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार क्या होगा, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बिग बी को ये प्रोजेक्ट काफी पसंद आया, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दिया।
अजय देवगन आखिरी बार तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अजय दिवाली के बाद अपनी आने वाली फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि भुज की शूटिंग खत्म होने के बाद वह दिसंबर में मेडे की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं, अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूटिंग में बिजी है। आखिरी बार वह आयुष्मान खुराना के साथ गुलाबो-सिताबो में नजर आए थे। (हिफी)