संजय की 'तोरबाज' आ रही है 11 दिसंबर को
मुंबई। अपने मुन्ना भाई अर्थात संजय दत्त कैंसर को मात देने के बाद अब धमाकेदार एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कैंसर को हराने के बाद संजय दत्त एक बार फिर काम में जुट गए हैं। हाल ही में संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म तोरबाज का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जो कि दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। गत् 20 नवंबर को तोरबाज का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे अभी तक 18 लाख से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं।
It's when good people do nothing that the bad guys win! #Torbaaz, premiering 11 December, only on @NetflixIndia.@NargisFakhri @RahulDevRising #RajuChadha @rahulmittra13 @malik_girish #PuneetSingh pic.twitter.com/xFTcc9cxva
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) November 21, 2020
अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। तोरबाज 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में अफगान सेना के जनरल की अहम भूमिका निभा रहे एक्टर और निर्माता राहुल मित्रा ने कहा- तोरबाज एक बहुत ही खास फिल्म है। नेटफ्लिक्स पर जल्द ही हमारी यह प्यारी फिल्म आने वाली है। फिल्म में उन बच्चों की कहानी है। जिनके पास अपना कुछ भी नहीं है। बता दें, संजय दत्त, राहुल देव और नरगिस फाखरी की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म तोरबाज गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित और राजू चड्ढा और राहुल मित्रा द्वारा निर्मित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर को रिलीज होगी। संजय दत्त के फैन उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि, यह उनके कैंसर को मात देने के बाद पहली फिल्म होगी। इसके अलावा वह जल्द ही केजीएफ चैप्टर-2 में भी धमाल मचाते नजर आएंगे।