शाहरुख खान के बेटे को लेकर चर्चित समीर वानखेडे अब मनी लांड्रिंग के...
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पकड़ने के बाद सुर्खियां बटोरने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे अब मनी लांड्रिंग के झमेले में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है।
शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने और रिहाई के बदले 25 करोड रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है।
मामले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा शाहरुख खान के बेटे को बरी करने के लिए कथित तौर पर मांगी गई 25 करोड रुपए की रिश्वत के मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला दर्ज किया गया है।
मामले से परिचित लोगों ने कहा है कि एनसीबी के कुछ पूर्व अधिकारियों को भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब करते हुए केंद्रीय एजेंसी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।