सलमान खान बनायेंगे वेबसीरीज '92 डेज'

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान वेबसीरीज '92 डेज' बनाने जा रहे हैं।
सलमान खान अपने बैनर 'सलमान खान फिल्म्स' तले वेब सीरिज '92 डेज' बनाने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज की शूटिंग 04 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इस वेब शो की शूटिंग आगरा, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, झांसी, ओरछा और चंदेरी के लोकेशनों पर होगी। सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा इस सीरीज में लीड रोल में हैं जबकि अन्य कलाकार दक्षिण भारत से लिये गये है।
बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज की कहानी थोड़ी बहुत फिल्म 'बागबान' की तरह है। इसे वेब सीरीज को सलमान के साथ-साथ दक्षिण भारत के दो और प्रोडक्शन हाऊस प्रोड्यूस कर रहें हैं।

वार्ता
Next Story
epmty
epmty