अंकित गुप्ता की समझदारी से खुश हुए सलमान खान

अंकित गुप्ता की समझदारी से खुश हुए सलमान खान

मुंबई। कलर्स टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन कंटेस्टेंट के झगड़े देखने को मिलते हैं। इसके बाद भी यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में बना हुआ है। हर बार की तरह इस बार का वीकेंड का वार भी मजेदार रहा। जहां कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली, तो सलमान खान ने भी उन्हें मौका दिया यह बताने का कि वह किस से बेघर होते देखना चाहते हैं। इसी के साथ सो के होश में घरवालों और ऑडियंस को एक सरप्राइज भी दिया। हर बात अपनी चुप्पी की वजह से ट्रोल किए जाने वाले अंकित गुप्ता को अपनी इसी आदत के कारण सलमान खान से सराहना मिली। सलमान ने अंकित की तारीफ करते हुए कहा कि इस शो को वह मैच्योरिटी के साथ खेल रहे हैं। ऑडियंस को अंकित के गेम खेलने का तरीका पसंद आ रहा है।

इसी एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया कि उनके अनुसार जिसका दिल काला है वह उनका नाम लें। अधिकतर कंटेस्टेंट्स ने कहा कि टीना दत्ता का दिल काला है। वहीं, दूसरी ओर जब घर वालों को मौका दिया कि वह बताएं कि वह किसे अगले हफ्ते घर से बाहर जाते हुए देखना चाहते हैं, तो अधिकतर कंटेस्टेंट्स ने शालीन भनोट का नाम लिया। निमृत, अंकित, एमसी स्टैन और अर्चना ने शालीन को घर से बेघर किए जाने की अपनी दिल की तमन्ना को जाहिर किया।

Next Story
epmty
epmty
Top