'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को मिल रही सराहना से खुश हैं सलमान खान

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को मिल रही सराहना से खुश हैं सलमान खान

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को मिल रही सराहना से खुश हैं।

प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं सलमान ख़ान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' ईद के अवसर पर रिलीज हो गयी है। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। राधे को इतना ज्यादा प्यार मिलता देख सलमान खान ने भी फैन्स के लिए एक प्यारा सा नोट शेयर किया है।

सलमान ने ट्विटर पोस्ट शेयर किया है। सलमान ने लिखा, "पहले तो ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं और मेरी फिल्म राधे को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत- बहुत धन्यवाद। फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार और समर्थन पर ही कायम है। आपका बहुत- बहुत शुक्रिया कि आप लोगों ने इस फिल्म को पहले ही दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बना दिया है।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top