टाइगर फ्रेंचाइजी की फिल्मों को दिल के करीब मानते हैं सलमान खान

टाइगर फ्रेंचाइजी की फिल्मों को दिल के करीब मानते हैं सलमान खान
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि वह ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की फिल्मों उनके दिल के करीब है।

सलमान खान ,कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 दीवाली के अवसर पर 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।'टाइगर 3' को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है। 'टाइगर 3' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 'टाइगर 3' ने करीब 240 करोड़ की कमाई कर ली है।

सलमान खान ने कहा, तीन ‘टाइगर’ फिल्में, तीन सफलता की कहानियां। ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी मेरे दिल के करीब है और मुझे खुशी है कि इसने दर्शकों के दिलों में भी अपनी जगह बना ली है।‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी मेरे सबसे पसंदीदा ब्रांडों में से एक है और निश्चित रूप से एक ब्रांड है जो मेरी फिल्मोग्राफी को हमेशा चमकदार बनाए रखेगा। जब मैं ‘एक था टाइगर’ कर रहा था, तो मुझे नहीं पता था कि इसका सीक्वल बनेगा, इस तथ्य को भूल जाइए कि अब हमारे पास ‘टाइगर 3’ का तीन सीक्वल है। यह अब एक फ्रेंचाइजी है जो 2012 से दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। किसी भी फिल्म या फ्रेंचाइजी की सफलता का प्रमाण उसकी लिखी सफलता की कहानी में है। मुझे लगता है कि ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी ने दर्शकों को एक ऐसा देसी जासूस दिया है, जैसा किसी और ने नहीं दिया है, जिस पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया है।

उल्लेखनीय है कि टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं। यशराज बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top