सलियाना की बेटी ने मचाई टीवी में धूम

सलियाना की बेटी ने मचाई टीवी में धूम

मुंबई। जिला कांगड़ा के पंचरुखी सलियाना की बेटी ने छोटे पर्दे टेलीविजन में अपनी अदाकारी से धूम मचाई हुई है। जिससे जिला सहित हिमाचल प्रदेश का नाम भी सुर्खियों में ला खड़ा किया है। बात गांव सलियाना के बेटी यशु धीमान पुत्री कमल धीमान ने अपनी अदाकारी से मन मोह लिया है। मॉडलिंग सहित विज्ञापन करने वाली यशु ने पर्मावतार श्री कृष्णा, अलादीन सहित कई सीरियलों में अदाकारी की है। धर्मिक प्रवृत्ति के यह अदाकारा वर्तमान में (जय हुनमान संकट मोचन नाम तिहारो) में रूमा बाली की पत्नी का करिदार निभाया है। मास कम्युनिकेशन का कोर्स चंडीगढ़ से किया है जबकि स्कूली शिक्षा हिमाचल से पूरी की है। यशु धीमान का कहना था कि मैं धार्मिक हूं, इसलिए मुझे किरदार निभाने में बहुत खुशी होती है।

Next Story
epmty
epmty
Top