पुजारी की हत्या से क्षुब्ध हैं रितेश देशमुख

पुजारी की हत्या से क्षुब्ध हैं रितेश देशमुख

मुंबई। रितेश देशमुख ने राजस्थान के करौली में हुई पुजारी की हत्या की कड़ी निंदा की है. राजस्थान के करौली जिले में जमीनी विवाद के चलते 5 लोगों ने को एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया था, जिसकी गुरुवार को मौत हो गई.. पुलिस का कहना है करौली के बुकना गांव में पांचों आरोपी ने पुजारी को पेट्रोल डालकर बुधवार को आग लगा दी थी. पुजारी को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

पुजारी का नाम बाबू लाल वैष्णव था. पुजारी की मौत पर रितेश देशमुख को काफी गुस्सा आया और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने लिखा, राजस्थान में जमीन विवाद के चलते एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया। यह दुखद और हैरान करने वाला है. हम किस तरह की बर्बर दुनिया बना रहे हैं? उम्मीद है कि इस भयावह घटना के आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और न्याय होगा। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top