रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी मिस्टर मम्मी में आयेगी नजर

रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की जोड़ी मिस्टर मम्मी में आयेगी नजर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की सुपरहिट जोड़ी फिल्म मिस्टर मम्मी में नजर आयेगी।

भूषण कुमार और हैक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड अपनी नयी पेशकश फिल्म मिस्टर मम्मी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में रितेश और जेनेलिया की सुपरहिट जोड़ी नजर आयेगी।

बताया जा रहा है कि फिल्म मिस्टर मम्मी की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है, जिनकी विचारधार जब बच्चे की बात आती है तो एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाती है। शाद अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शाद अली और शिव अनंत कर रहे हैं।

प्रेम

Next Story
epmty
epmty
Top