ऋचा चड्ढा को बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर आया गुस्सा

ऋचा चड्ढा को बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर आया गुस्सा

लखनऊ। बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर पिछले कुछ समय से बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा है। लोग बड़ी से बड़ी फिल्मों को देखने से ही मना कर दे रहे हैं।ऑडियंस अब रिपीट की गई कहानियों से बोर हो चुकी है। साउथ या हॉलीवुड की फिल्मों का रीमेक बना देने से लोगों को वही पुरानी कहानी देखने में उतनी दिलचस्पी नहीं रह गई।इसलिए,'लाल सिंह चड्ढा', 'लाइगर' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी हैं। बॉयकॉट ट्रेंड पर कई सेलिब्रिटीज ने अपनी-ंअपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में ऋचा चड्ढा ने भी बॉयकॉट ट्रेंड पर अपनी बात रखी है। ऋचा ने इंस्टाग्राम के जरिये इस ट्रेंड को सपोर्ट न करने की बात की है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सेट पर पूजा करते हुए दिखा रही हैं। आइये जानते हैं एक्ट्रेस ने इस ट्रेंड को लेकर क्या कहा। ऋचा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जो लोग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बुराई करते हैं, क्या वह कभी सेट पर गए हैं। । यहां हर रोज शूटिंग शुरू करने से पहले गणेश भगवान की पूजा करते हैं। इन्हें रोलिंग गणपति कहा जाता है। गणपति बप्पा मोरया के मंत्रों के साथ पूजा का समापन होता है।' एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि क्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बकवास कहने वाले लोग कभी सेट पर गए हैं और वहां काम करने वालों को देखा है

Next Story
epmty
epmty
Top