रेप और मौत की धमकियां- खिलाड़ी युवराज ने लिया अभिनेत्री उर्फी से पंगा

रेप और मौत की धमकियां- खिलाड़ी युवराज ने लिया अभिनेत्री उर्फी से पंगा

मुंबई। उर्फी जावेद अपने कपड़ों की वजह से मुश्किलों में फंसती जा रही हैं। हर कोई उन्हें उनके कपड़ों की वजह से ही ट्रोल करता रहता है। रेप और मौत की धमकियां देता रहता है। सबकी वह शिकायत भी दर्ज कराती हैं लेकिन अब वह इन सबसे हार बैठीं और भावुक हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह इमोशनल होती दिखाई दे रही हैं। साथ ही बता रही हैं कि कैसे हॉकी प्लेयर युवराज वाल्मीकि उनके कपड़ो पर बोल रहे हैं।

दरअसल, उर्फी जावेद और हॉकी प्लेयर युवराज के बीच तनातनी चल रही है। युवराज ने एक वीडियो पर कमेंट किया जो एक्ट्रेस को कतई पसंद नहीं आया। वीडियो में उर्फी के वीडियो को इस तरह एडिट किया गया था, जैसे वह जेल में हों। वह सलाखों के पीछे दिखाई दे रही थीं और कह रही थीं- जैसा पूरा भारत देखना चाह रहा था, बिल्कुल वैसा ही है ये। वीडियो तब सामने आया था जब दुबई में एक्ट्रेस को कथित रूप से हिरासत में ले लिया गया था। युवराज ने कमेंट किया था-थैंक यू दुबई। प्लीज इसे हमेशा वहीं रखें। बहुत आभारी रहूंगा। इसके बाद उर्फी ने कमेंट किया। उन्होंने युवराज को टैग कर लिखा-युवराज तुमको मेरे कपड़ों से बहुत दिक्कत है लेकिन फिर भी मैसेज करते हो। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी में उस स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया, जिसमें युवराज ने कहा कि उन्होंने उर्फी को कभी मैसेज नहीं किया है और दूसरे में युवराज के मैसेज का स्क्रीनशॉट जिसमें उन्होंने पहले उर्फी को हाय-हेलो किया है और हालचाल पूछा है। तीसरे में उर्फी ने युवराज को लताड़ते हुए लिखा है कि उन्होंने क्या बिगाड़ा है जो उन्हें जेल में रहने के लिए कहा जा रहा है। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top