रामायण पर आधारित फिल्म में राम का किरदार निभायेंगे रणबीर

मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर रामायण पर आधारित फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्मकार मधु मेंटेना जल्द ही रामायण पर आधारित एक बिग बजट फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे, जो इन दिनों स्क्रिप्टिंग का काम कर रहे हैं। चर्चा थी कि नितेश तिवारी इस प्रोजेक्ट में भगवान राम के किरदार में महेश बाबू को कास्ट करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन सकी।
चर्चा है कि अब मेकर्स ने रणबीर कपूर को साइन करने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी ने रणबीर कपूर को रामायण में भगवान राम बनने का ऑफर दिया है। चर्चा है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन को कास्ट किया जा सकता है जो रावण का किरदार अदा करेंगे। फिल्म में सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty