राधिका मदान स्टारर 'शिद्दत' का ट्रेलर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान और सनी कौशल स्टारर 'शिद्दत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
राधिका मदान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फिल्म 'शिद्दत' का ट्रेलर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शिद्दत' के ट्रेलर के साथ प्यार की ताकत को महसूस करें। 'शिद्दत' 01 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।"
गौरतलब है कि 'मैडॉक फिल्म्स' प्रोडक्शन के सौजन्य से निर्मित और कुणाल देशमुख के निर्देशन में फिल्म 'शिद्दत' में सनी-राधिका के अलावा डायना पेंटी और मोहित रैना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'शिद्दत' को मुंबई, लंदन, पेरिस और ग्लासगो में शूट किया गया है। इस फिल्म की पटकथा श्रीधर राघवन ने लिखी है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान और भूषण कुमार ने किया है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty