पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने बीटीएस वीडियो किया शेयर
मुंबई। पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने सोमल मीडिया पर इस फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया है।
साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल कुछ ही दिन में रिलीज़ होने वाली है, और लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ट्रेलर और गानों ने बस पुष्पा की दुनिया की हल्की सी झलक दी थी। अब मेकर्स एक बीटीएस वीडियो लेकर आए हैं।
मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसमें अल्लू अर्जुन का पुष्पराज को पर्दे पर उतारने का जबरदस्त डेडिकेशन, रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली के रूप में वही पुराना जादू, फहाद फासिल का एसपी भंवर सिंह शेखावत के रोल में दमदार परफॉर्मेंस और निर्देशक सुकुमार की शानदार कहानी दिखती है, जिसे एक बेहतरीन टीम ने तैयार किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है,आप तक सबसे बड़ी इंडियन फिल्म लाने के लिए बहुत सारा विजन, कोशिश और कड़ी मेहनत की गई है।जंगल में लगी आग के मेकिंग #पुष्पा 2: द रूल को देखिए।बुक करें अपने टिकट्स!#पुष्पा 2: द रूल #पुष्पा 2: द रूल 05दिसंबर
पुष्पा 2: द रूल सुकुमार के निर्देशन में बनी है, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। इस फिल्म को मइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रोड्यूस किया है, और इसका म्यूजिक टी-सीरीज़ पर रिलीज़ हुआ है। यह फिल्म 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।