बैरंग लौटी पुलिस की टीम-जयाप्रदा नहीं लगी हाथ अरेस्टिंग को..

बैरंग लौटी पुलिस की टीम-जयाप्रदा नहीं लगी हाथ अरेस्टिंग को..
  • whatsapp
  • Telegram

रामपुर। अदालत के निर्देश पर पूर्व सांसद जयाप्रदा को अरेस्ट करने के लिए राजधानी दिल्ली गई पुलिस की टीम बैरंग ही वापस लौट आई है। जयाप्रदा अपने पते पर पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है। दिल्ली स्थित आवास पर दफ्तर चलता मिलने पर पुलिस गेट पर ही उनके हाजिर होने का नोटिस चस्पा करते हुए वापस लौट आई है।

दरअसल आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में कई बार वारंट जारी होने के बावजूद पूर्व सांसद जयाप्रदा अदालत में हाजिर नहीं हुई है। कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया था कि वह जयाप्रदा को अरेस्ट कर अदालत में हाजिर करें। कोर्ट के इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम देश की राजधानी दिल्ली स्थित जयाप्रदा के आवास पर पहुंची तो वहां पर दफ्तर चलता हुआ मिला। पूर्व सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा की अरेस्टिंग के लिए गई पुलिस की टीम एक्ट्रेस के वहां पर नहीं मिलने पर दफ्तर के गेट पर ही उनके हाजिर होने का नोटिस चस्पा करते हुए वापस लौट आई है। उधर पूर्व सांसद जयाप्रदा के वकील ने एक बार फिर से अदालत के सम्मुख रिकॉल एप्लीकेशन दाखिल की है, जिस पर अभियोजन की ओर से आपत्ति जताई गई है। सुनवाई के दौरान अदालत ने आज बुधवार तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का मामला स्वार एवं कैमरी थाने में दर्ज है।

Next Story
epmty
epmty
Top