अभिनेत्री की तस्वीरें वायरल- फैंस बोला- ये घोड़ा है या खच्चर

अभिनेत्री की तस्वीरें वायरल- फैंस बोला- ये घोड़ा है या खच्चर

नई दिल्ली। बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरें को देखकर यूजर्स तरह-तहर की रिएक्शन दे रहे हैं। कोई तस्वीरों को देखकर कह रहा है कि झांसी की रानी की याद आ गई है तो कोई कह रहा है। फर्जी झांसी की रानी। तस्वीरों को 2 घंटे में 2 लाख से अधिक यूजर्स पंसद कर चुके हैं।

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक 3 तस्वीरों को अपलोड किया है। तस्वीरों में वह ब्राउन होर्स के साथ नजर आ रही है। धोड़ा घास खा रहा है। कंगना रनौत शायद घोडे की सवारी के लिये तैयार है। कंगना रनौत ने सर पर ब्लू एंड व्हाइट कैप लगाई हुई है। डार्क ब्लू शर्ट और बिस्कुटी पेंट और लोंग जूते पहने हुए है। कंगना रनौत ने संग्लास भी लगाया हुआ है। उन्होंने हाथ में ग्लब्स भी पहने हुए।

यानि वह घोडे की सवार कर सेर करने के लिये तैयार हैं। कंगना रनौत ने तस्वीरों को शेयर करते दौरान केप्सन में लिखा है कि आप इंसानों का प्यार जीतने के लिए अपना सब कुछ दे सकते हैं, लेकिन एक छोटी सी गलती से वे आपके बारे में अपना विचार बदल देंगे, लेकिन एक बार जब कोई जानवर आपको अपना दिल दे देता है तो वह हमेशा आपके साथ रहता है। आज सुबह मेरी प्यारी बिजली के साथ। उनके द्वारा शेयर की गई इस तस्वीरों के कमेंट बाॅक्स में फैंस तरह-तहर की टिप्प्णी कर रहे हैं। फैंस लिख रहे हैं कि अब घोड़ो की रेस में गधे में डूबेंगे।, ये तो घोडा है या खच्चर घोडे और गधे में इतनी मित्रता पहली बार देख रहा हूं, फर्जी झांसी की रानी। कुछ यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स वहीं उनको ट्रोल करने का कार्य कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top