पुस्तक में छपी सुशांत और अंकिता की गोद में बच्चे की फोटो- हो रही वायरल

मुंबई। बाॅलीवुड दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के शानदार अभिनय से लोग उन्हें काफी पंसद करते थे। वह अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं आज भी उनके प्रशंसक मौजूद है और वह लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल के बाद कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है। बीते वर्ष उनकी मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो वायरल हो रहा है। वह फोटो बंगाल की पुस्तक के पेज का है, जिस पर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का फोटो है और इस फोटो में उनकी गोद में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर बंगाल की एक छपी पुस्तक में फोटो काफी वायरल हो रहा है। इस फोटो में बाॅलीवुड दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे दिखाई दे रही है। किताब में छपी ये तस्वीर टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की है। इस किताब की पेज पर सुशांत सिंह को एक जिम्मेदार पति के रूप में दिखाया गया है और इस फोटो में सुशांत सिंह की गोद में एक बच्चा भी दिखाया गया है। इस फोटो को देखकर लोग दावा कर रहे हैं कि इस तस्वीर का इस्तेमाल बंगाली किताब में बच्चों को पारिवारिक मूल्यों के बारे में बताने के लिये होगा। पुस्तक के पेज पर छपी फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में कुछ प्रश्न और उत्तर भी नजर आ रहे हैं। प्रश्न में लिखा हुआ है कि परिवार का मुखिया क्या है? उत्तर- परिवार चलाने वाले को मुखिया कहा जाता है। प्रश्न- आपके सबसे करीबी दोस्त कौंन है? उत्तर- मां और पिता। अगले प्रश्न में लिखा है कि आप पिता के पिता को क्या कहते हैं? उत्तर- दादाजी। इनके अलावा भी इस पेज पर कई प्रश्न और उत्तर लिखे हुए हैं।
Another primary bangla textbook published our beloved @itsSSR 's pic, to depict a family a father figure. @withoutthemind @divinemitz look at this.I am so proud of him. Clearly shows that our education board also feels he is the best. pic.twitter.com/hiyT1giMap
— Smita GLK Parikh - SSR🦋💫🔱🔱 (@smitaparikh2) May 5, 2021
स्मिता पारिख नाम की एक लड़की ने इस फोटो का ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि एक अन्य प्राथमिक बंगला पाठ्यपुस्तक ने हमारे प्रिय सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर को प्रकाशित किया, ताकि परिवार को एक पिता का चित्रण किया जा सके। प्रियंका सिंह और मीतू सिंह इसे देखते हैं। मुझे उन पर बहुत गर्व है। स्पष्ट रूप से पता चलता है कि हमारे शिक्षा बोर्ड को भी लगता है कि वह सबसे अच्छा है। सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय अभिनेता थे।
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय अभिनेता थे। उनके करियर की शुरूआत वर्ष 2008 के स्टार प्लस का रोमांटिक ड्रामा 'किस देश में है मेरा दिल' हुई थी। उसके बाद जी टीवी के लोकप्रिय शो 'पवित्र रिश्ता' में उनकी प्रमुख भूमिका थी। इससे शो से घर-घर छा गये थे। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने कई फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है। बीते वर्ष 14 जून को उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत का शव मिला था। उनकी मौत को एक वर्ष पूर्ण होने वाला है पर अभी उनकी मौत का संस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि पहली नजर में इस केस को मुंबई पुलिस ने सुसाइड करार दिया था। बिहार पुलिस ने हस्तक्षेप करने के पश्चात यह मामला सीबीआई के पास पहुंचा, जो अभी तक किसी परिणाम पर नहीं पहुंचा है।