हग करते हुए शाहरूख और अभिनेत्री की फोटो वायरल- यूजर बोला सबसे बढ़िया कपल

हग करते हुए शाहरूख और अभिनेत्री की फोटो वायरल- यूजर बोला सबसे बढ़िया कपल
नई दिल्ली। आज के इस दौर में लोग अपने करीबियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देते हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के जन्मदिन पर बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उनको थ्रो बैक फोटो शेयर कर बधाई दी। इस फोटो को देखकर यूजर्स तरह-तहर की कमेंट कर रहे हैं।
प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड किया। इस फोटो को अपलोड करते वक्त प्रीति जिंटा ने केप्सन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे शाहरूख खान हमेशा आप मुस्कुराते हुए और उन डबल डिम्पल को दिखाते हुए चमकते देखना चाहते हैं, हमेशा प्यार का भार। इस फोटो में शाहरूख खान प्रीति जिंटा को हग करते हुए दिखाई दे रहा हैं। इस फोटो में दोनों ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है। इस फोटो की बैकग्राउड में इस फोटो को ही दिखाया गया है। प्रीति जिंटा ने यह फोटो पोस्ट कर शाहरूख खान को अगले दिन जन्मदिन की बधाई दी। इस फोटो को देख यूजर्स विभिन्न प्रकार की कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि मैडम उनका जन्मदिन कल था आज नहीं। वहीं एक यजर ने लिखा कि अब तक का सबसे बढ़िया कपल और दूसरे फैन ने लिखा कि काश फिर आप दोनों एक साथ एक फिल्म में काम करते दिखाई दें। मिस यू।