जमीनी विवाद में गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप घायल हो गया, जिसे ग्वालियर ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लहचूरा गांव में एक फॉर्म हाउस के आसपास की 1700 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौ गांव के लोग लंबे समय से खेती कर रहे थे। फॉर्म हाउस के मालिक ने 133 बीघा जमीन रामसिया और राजराजेश्वर डेवलपमेंट को बेंच दी थी। कॉलोनाइनर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कर बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी। कल बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो वे वहां पहुंचकर विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने पहले बाउंड्री और वहां रखी कुर्सियों को तोड़ दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी और गोलीबारी की गयी, जिसमें अमरीश तोमर (44) की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। ग्वालियर के महाराजपुरा सीएसपी, मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी, एसडीओपी सौरभ कुमार भी मौके पर पहुंचे। शाम को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि लहुरा गांव में बाउंड्रीवॉल को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक घायल है। दोनों लोग भदौरिया की जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए आए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं।