द कपिल शर्मा शो की शूटिंग पर ओमिक्रॉन ने लगाया लॉकडाउन
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के साथ इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों के डर ने बॉलीवुड में भी अपनी दहशत फैलाकर रख दी है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए फिल्मों की रिलीज डेट टालने के साथ-साथ फिल्म एवं टीवी सीरियलों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है। खबर मिल रही है कि सुप्रसिद्ध कॉमेडी शो का तमगा हासिल कर चुके द कपिल शर्मा शो की शूटिंग भी फिलहाल 1 हफ्ते के लिए टाल दी गई है। इस संबंध में द कपिल शर्मा शो की जज अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह की ओर से जानकारी दी गई है।
बृहस्पतिवार को द कपिल शर्मा शो की जज एवं फिल्म अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों के बीच बढ़ रही ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या के खतरे को देखते हुए अभी द कपिल शर्मा शो को लेकर 7 दिन का ब्रेक लिया गया है। यह फैसला शो के क्रू मेंबर, ऑडियंस कास्ट और उनके परिवार वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन की ओर से लिया गया है। मिल रही खबरों के मुताबिक पहले 28 दिसंबर की रात को द कपिल शर्मा शो का एपिसोड शूट किया गया था, लेकिन अब जिस तरह से तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, उसके चलते कपिल शर्मा शो की टीम भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है।