अब अपना मनोरंजन हुआ महंगा- थिएटर में ट्रेलर देखने के भी लगेंगे पैसे

मुंबई। सिनेमा चेन पीवीआर द्वारा दर्शकों को थिएटर में वापस लाने के लिए एक नई योजना बनाई गई है, जिसके तहत अब थिएटर में ट्रेलर देखने की भी टिकट दर्शको को खरीदनी पड़ेगी।
आपको बता दे कि पीवीआर सिनेमा अब थिएटर में एक स्पेशल स्क्रीनिंग करने जा रही है, जिसका उद्देश्य दर्शकों को थिएटर में वापस लाना है। पीवीआर द्वारा की जाने वाली इन स्क्रीनिंग में 30 मिनट तक सिर्फ फिल्मों के ट्रेलर चलाए जाएंगे जिन्हे देखने के लिए दर्शकों को पैसे भी देने पड़ेगे। पीवीआर सिनेमा द्वारा जारी की गई इस नईं योजना के कारण अब दर्शको को थोड़ा सा मायूस सा देखा जा रहा है।
वही दर्शको के दिल को खुश करने वाली बात यह भी है कि थियेटर में ट्रेलर देखने का टिकट मात्र ₹1 का होगा, जिसे आम जनता भी आसानी से खरीद सकती हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग में बॉलीवुड साउथ और रीजनल सिनेमा की फिल्मों के ट्रेलर भी इसी तरह दिखाए जाएंगे। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस नीति के लागू होने के बाद भी अभी तक करीब 65000 से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं।