हर किसी की मदद न कर पाने का मलाल: सोनू सूद

हर किसी की मदद न कर पाने का मलाल: सोनू सूद

मुंबई। कोरोना के दिनों में लोगों के लिए मसीहा बने सोनू सूद लगातार लोगों की मदद में लगे हुए हैं। सोनू सूद देश के हर कोने में लोगों की मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर वक्त एक्टिव रहने वाले सोनू सूद लोगों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करते हैं। फिर भी कई लोग ऐसे हैं, जिन तक वो मदद पहुंचा पा रहे हैं। ये बात उन्हें निराश और परेशान भी कर रही हैं।

सोनू ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक लड़की उनसे मदद की गुहार लगाती है। वे उसकी मदद भी करते हैं, लेकिन उसकी मां का निधन हो जाता है। एक ओर युवती मां का अंतिम संस्कार करती हैं तो दूसरी ओर अपने भाई को ठीक करने के लिए सोनू सूद से दोबारा मदद मांगती है। ये घटना सोनू को अंदर तक झकझोर रही है। उनका कहना है कि हर दिन ऐसे फोन कॉल उनके पास आ रहे हैं कुछ की मदद वे करते हैं तो कुछ की मदद की कोशिश में ही लगे होते हैं कि व्यक्ति का निधन हो जाता है। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top