औरों में कहां दम था का नया गाना ‘ तू ’ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री तब्बू की आने वाली फिल्म औरों में कहां दम था का नया गाना ‘ तू’ रिलीज कर दिया गया है।
अजय देवगन और तब्बू की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'औरों में कहां दम था' में नजर आयेगी। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इस फिल्म का नया गाना 'तू' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को सुखविंदर सिंह और जावेद अली ने मिलकर अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और गाने को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है।
फिल्म औरो में कहां दम था में अजय देवगन और तब्बू के साथ जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 02 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Next Story
epmty
epmty