रानी मुखर्जी की इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज..

रानी मुखर्जी की इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज..

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।

रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में रानी मुखर्जी एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं और दूसरा बच्चा उनके बराबर में खड़ा है।

मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' का लेटेस्ट मोशन पोस्टर शेयर किया है। तरण आदर्श ने बताया कि 23 फरवरी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक इंडियन कपल की सच्ची कहानी है, जिनके बच्चे को साल 2011 में नॉर्वेजियन वेलफेयर सर्विस द्वारा छीन लिया गया था। फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा क्रिस्टजन उक्सकुला, एर्की लॉर और कैरल टैम अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है।।यह फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्च को रिलीज हो सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top