मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर बनाने की वजह बतायी

मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर बनाने की वजह बतायी

मुंबई । बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर का कहना है कि वह एक कॉमेडी और जीवन स्थर पर एक बेहतरीन फिल्म बनाना चाहते थे इसलिये उन्होंने 'बबली बाउंसर' बनाने का फैसला किया।

मधुर भंडारकर ने कहा, "मैं वास्तविक जीवन में एक बहुत ही विनोदी व्यक्ति हूं। यह सिर्फ इतना है कि 'चांदनी बार' के बाद, लोगों ने माना कि मुझे डार्क सिनेमा करना पसंद है। लेकिन जब मुझे 'बबली बाउंसर' मिली, मैं एक कॉमेडी, जीवन स्थर पर फिल्म बनाना चाहता था।मुझे लगा कि मैं बाउंसरों की दुनिया दिखाना चाहता हूं। यह एक दिलचस्प दुनिया है और ये लोग अपने गांवों से कैसे आते हैं। इसके अलावा, पहली महामारी ने हमें इतनी बुरी तरह से मारा, मुझे लगा कि हमें वास्तव में एक कॉमेडी फिल्म की जरूरत है. जिसे लोग अपने परिवार के साथ देख सकें।"

गौरतलब है कि स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'बबली बाउंसर' में मुख्य भूमिका में तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद की मुख्य भूमिका है। 'बबली बाउंसर' 23 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top