कंगना को गुरुद्वारा मैनेजमेंट की लीगल नोटिस

कंगना को गुरुद्वारा मैनेजमेंट की लीगल नोटिस

मुंबई। कुछ महीनों से ज्यादा चर्चित कंगना रनौत अपने ट्वीट्स के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करती रहती हैं मगर इस दौरान वे खुद को मुसीबत में भी डालती नजर आती हैं। अभी शिवसेना से उनका टकराव हुए कुछ समय ही बीता था कि कंगना ने किसान आंदोलन का विरोध कर अपने आप को एक बार फिर से मुसीबत में डाल दिया है। कंगना की भिड़ंत पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स संग तो सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही रही है। जबसे कंगना ने प्रोटेस्ट कर रही बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया है उसके बाद से उन पर हर तरफ से जुबानी प्रहार किया जा रहा है। अब कंगना के खिलाफ दिल्ली सिख गुरुद्वारा के एक सदस्य द्वारा लीगल नोटिस भी जारी कर दी गई है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा जारी की गई लीगल नोटिस के मुताबिक- हम आपके (कंगना रनौत) ट्विटर अकाउंट पर किए जा रहे ट्वीट्स पर नजर बनाए हुए हैं और 29 नवंबर, 2020 को आपने किसान आंदोलन में विरोध कर रही दादी के खिलाफ ट्वीट किया। आपने लिखा- हाहाहा, ये वही दादी है जिसे टाइम मैगजीन में सबसे ताकतवर भारतीय के तौर पर पेश किया गया था। वे 100 रुपए में तैयार हैं। पाकिस्तानी पत्रकारों ने इंटरनेशनल पीआर का उपयोग भारत के लिए बड़ी शर्मिंदगी भरे तरीके से किया है। हमें वैश्वकि स्तर पर अपने हित में बोलने के लिए अपने ही लोगों की जरूरत है।

आपने इस ट्वीट के साथ दो बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीर लगाई है जिसे दुर्भाग्यवश लाखों लोगों द्वारा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में देखा जा चुका है। आपके द्वारा इस ट्वीट में अपानजनक भाषा का उपयोग किया गया है। ना सिर्फ ट्वीट में एक बुजुर्ग महिला को हर रोज 100 रुपए के लिए मौजूद बताकर अपमानित किया गया है बल्कि प्रोटेस्ट कर रहे फार्मर्स का भी मजाक उड़ाया गया है और उन्हें बहकाए गए टुकड़े गैंग कह कर भी संबोधित किया गया है जोकि गलत है। (हिफी)

Next Story
epmty
epmty
Top