जंगल के बीचो-बीच बैठी हुई नजर आई कटरीना- देखें कौन हैं साथ
मुंबई। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 25 दिसंबर को परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया था। इस सेलिब्रेशन के बाद ये कपल न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए मुंबई से दूर जा चुका है।
27 दिसंबर की सुबह दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये दोनों नए साल के जश्न के लिए विदेश रवाना हुए हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विक्की और कटरीना अपना नया साल भारत में ही सेलिब्रेट करने वाले हैं। इसका खुलासा खुद इस कपल ने किया है। विक्की के बाद अब कटरीना कैफ ने भी वेकेशन की कुछ फोटोज साझा की है। इन फोटोज में कटरीना पति विक्की संग जंगल के बीचो-बीच बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की डांगरी पहनी हुई है। तो वहीं विक्की कैजुअल कुल में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कई जानवरों की भी तस्वीरे शेयर की है और कैप्शन में लिखा- इतना जादुई... मुझे लगता है कि यह मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है।ये कपल जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिए में हैं। यहां एक होटल में रुके हैं। खबरों की माने तो शाम को दोनों होटल से निकलकर मीणों की ढाणी में स्थित वरकण माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। (हिफी)