नाराज हुई कटरीना कैफ- अभिनेत्री संग विक्की कौशल का बताया अफेयर

नाराज हुई कटरीना कैफ- अभिनेत्री संग विक्की कौशल का बताया अफेयर

मुंबई। बाॅलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ काफी चर्चाओं में रहती है। कैटरीना कैफ सलमान खान और रणवीर कपूर के रिलेशनशिप के दौरान उन्होंने काफी प्राॅब्लमों का सामना किया था। अब वह अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सावधानियां बरत रही है और अपने विक्की कौशल के रिलेशन को छुपाकर रही रखना चाहती थी। लेकिन हर्षवर्धन कपूर ने एक चैट शो में उनके रिलेशनशिप को सच बता दिया, इससे वह कटरीना कैफ हर्षवर्धन से नाराज हो गई है।

गौरतलब है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल का अफेयर चल रहा है। लेकिन दोनों स्टार्स अपने रिलेशन को छुपा कर रखा है। हाल ही में एक शो में हर्षवर्धन कपूर ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिलेशन पर मुहर लगाई, जिससे अब कटरीना कैफ हषवर्धन कपूर से नाराज है। सूत्रों के अनुसार कटरीना कैफ को यह बात बिल्कुल भी पंसद नहीं आई है। कटरीना कैफ नहीं चाहती थी कि उनकी लव लाइफ किसी गाॅसिप चैट शो का हिस्सा बने। अभिनेत्री की करीबी फ्रैंड ने कहा है कि हर्षवर्धन कपूर का कोई मतलब नहीं था कि वह चैट शो में कटरीना कैफ की लव लाइफ को लेकर बात करें। कटरीना हर्षवर्धन को जानती तक नहीं, अगर जानती भी है तब भी उनके रिलेशन केा लेकर हर्षवर्धन को पहले कटरीना से बात कर लेनी चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा है कि अभिनेत्री अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सावधानी बरत रही है। क्योंकि बाॅलीवुड स्टार सलमान खान और रणवीर कपूर के रिलेशन के वक्त कटरीना को काफी प्राॅब्लमों का सामना करना पड़ा था। इसलिये वह नहीं चाहती थी कि विक्की कौशल और उनकी लव लाइफ के बारे में किसी को पता चलें। सलमान और रणवीर के रिलेशन के बाद काफी लंबे समय तक कटरीना सिंगल ही थी।

हर्षवर्धन कपूर ने चैट शो में प्रश्न पूछा गया कि वह इंडस्ट्री के वो कौन से रिलेशनशिप है जिनके साथ होने की अफवाह को वह सच मानते हैं। उन्होंने उत्तर देते हुए कहा कि विक्की और कटरीना कैफ साथ हैं यह सच है। इसके पश्चात मैं मुसीबत में फंसने वाला हूं। हर्षवर्धन के इस बयान से कटरीना कैफ उनसे नाराज हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top